नई दिल्ली, जुलाई 19 -- काइनेटिक ग्रीन भारतीय बाजार में अपना फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ऐसे में अब इसकी लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो गई है। कंपनी 28 जुलाई को इस पर से पर्दा उठाएगी। खबरों की मानें तो ये एक रेट्रो स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। कंपनी 1980 के दशक के डिजाइन वाला स्कूटर लॉन्च करेगी। कंपनी के इस ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह काइनेटिक ग्रुप के ईवी डिवीजन काइनेटिक वाट्स एंड वोल्ट्स लिमिटेड के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। बता दें कि इलेक्ट्रिक लूना के साथ कंपनी इस सेगमेंट में वापसी कर चुकी है। कंपनी का ये अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर क्लासिक काइनेटिक होंडा DX से इंस्पायर्ड है, जिसमें चौकोर हेडलैंप, मिनिमलिस्ट साइड पैनल और रेट्रो स्कूटर की...