नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी रिवर मोबिलिटी ने इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर का जनरेशन 3 वर्जन लॉन्च किया है। बेंगलुरु में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपए है। अपडेटेड रिवर इंडी में कई नए ऐप-बेस्ड फीचर और बेहतर सुरक्षा किट शामिल हैं। एक और उपलब्धि के तौर पर कंपनी ने दिल्ली में अपना पहला स्टोर भी खोला है। यूजर अब ऐप पर रियल-टाइम चार्जिंग स्थिति और राइड का डेटा जैसी जानकारी देख पाएंगे। नए कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी पेश किए गए हैं, जिससे यूजर अपनी जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुसार डेटा पॉइंट तक पहुंच सकते हैं। कंपनी ने इसके डिस्प्ले को भी 6-इंच से अपडेट किया है। रिवर इंडी में पहले से ही सेफ्टी फीचर्स की एक बड़ी रेंज देती हैं। वहीं, जनरेशन 3 मॉडल में बेहतर सुरक्षा के लिए हिल-होल्ड असिस्ट दिया गया है। रिवर ने ज्यादा मजबूत ग्रि...