बलिया, अगस्त 6 -- सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। 'हिन्दुस्तान ओलम्पियाड में जिले की मेरिट में जगह बनाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान सुखपुरा, पब्लिक कान्वेंट स्कूल सुखपुरा समारोह आयोजित कर उत्कृष्ट मेधावियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में डायरेक्टर प्रकाश सिंह, प्रबंधक मनीष कुमार सिंह और प्रधानाचार्य जयशंकर यादव ने सफल छात्रों में प्रमाणपत्र वितरित किया। वहीं पब्लिक कान्वेंट स्कूल सुखपुरा में एकेडमिक हेड प्रवीण कुमार सिंह, प्रबन्धक पंकज कुमार सिंह जुगनू, प्रधानाचार्य कृष्ण कांत यादव ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रमाणपत्र मिलने के बाद बच्चे उत्साहित नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...