बिजनौर, जून 24 -- ओलम्पिक डे पर नेहरू स्टेडियम में हॉकी मैच का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश हॉकी के अध्यक्ष डॉक्टर आरपी सिंह व रजनीश मिश्रा महासचिव उत्तर प्रदेश हॉकी के निर्देशानुसार सोमवार को हॉकी बिजनौर एसोसिएशंस के तत्वावधान में ओलम्पिक डे पर नेहरू स्टेडियम में हॉकी मैच का आयोजन किया गया। सोमवार को हॉकी मैच शुरू होने से पूर्व हॉकी बिजनौर एसोसिएशंस के अध्यक्ष विकल महर्षि व क्रिकेट कोच नागेंद्र सिंह, अभिनव वाल्टर ने खिलाड़ियों से परिचय किया। इसके बाद स्टेडियम ए व स्टेडियम बी के बीच मैच शुरू हुआ। स्टेडियम ए टीम के कैप्टन दीपक व स्टेडियम बी टीम के कैप्टन देव सैनी रहे। मैच में दोनों टीम संयुक्त विजेता रही। इस दौरान कोच चित्रा चौहान, क्रिकेट कोच नागेंद्र सिंह, हॉकी बिजनौर के अध्यक्ष महासचिन रजत शर्मा, मीडिया प्रभारी सचिन वर्मा, सचिव विजय कुमा...