जौनपुर, नवम्बर 25 -- जौनपुर, संवाददाता। प्रकाश सेवा सदन हास्पिटल गोपालापुर में सोमवार को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 100 मरीजों की आंखों का ऑपरेसन कर लेंस प्रत्यारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मछलीशहर जिलाध्यक्ष डॉ.अजय कुमार सिंह रहे। डा.आलोक ज्ञान प्रकाश सिंह ने क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों के नेत्र चिकित्सा के लिए उक्त शिविर का आयोजन किया। शिविर में लेंस प्रत्यारोपण के बाद मुख्य अतिथि डॉ.अजय कुमार सिंह के हाथों सभी मरीजों को कंबल, चश्मा और दवा वितरित कराया गया।आयोजन कर डॉ.आलोक ज्ञान प्रकाश सिंह ने जनसेवा का पुनीत कार्य किया है। कार्यक्रम के आयोजक डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि इस वर्ष यह शिविर अनवरत एक माह तक चलाया जाएगा। जिससे क्षेत्र का एक भी व्यक्ति जो नेत्र समस्या से पीड़ित है, उसका इलाज किया...