जौनपुर, नवम्बर 8 -- जौनपुर, संवाददाता। प्रसाद प्रौ‌द्योगिकी संस्थान में हुए कैंपस प्लेसमेंट में शनिवार को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान बी फार्मा एवं डी फार्मा के 54 छात्रों का चयन इप्का लेबोरेटोरी नामक मल्टीनेशनल कम्पनी में प्रोडक्शन और क्वालिटी कंट्रोल के पद पर हुआ। फार्मेसी के 51, बीएससी बायोटेक के तीन छात्रों का चयन हुआ। प्लेसमेंट में प्रसाद फार्मेसी कॉलेज के साथ-साथ जौनपुर, वाराणसी और सुल्तानपुर आदि के विभिन्न कॉलेज से आये छात्रों का चयन हुआ। छात्रों के चयन पर ग्रुप के चेयरमैन इंजी. बीपी यादव ने शुभकामना देते हुए मेहनत और ईमानदारी से काम करने की सलाह दी। संस्थान के कुलसचिव इंजी. माधवी सिंह, फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य डा. मो. वसीउल्लाह ने छात्रों के चयन पर हर्ष जाहिर किया एवं कंपनी के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया...