विकासनगर, जुलाई 7 -- हिन्दुस्तान ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के चेक दिए जा रहे हैं। प्रोत्साहन राशि मिलने से छात्र-छात्राएं खुश नजर आ रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि प्रोत्साहन राशि मिलने से अन्य छात्र भी हिन्दुस्तान ओलंपियाड में प्रतिभाग करने को जागरूक हो रहे हैं। विजेता छात्रों से ओलंपियाड में पूछे जाने वाले प्रश्नों की जानकारी लेकर अभी से तैयारी करने लगे हैं। सोमवार को हरबर्टपुर के होलीफेथ स्कूल से ओलंपियाड में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट करने वाले छात्र-छात्राओं प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए गए। इस स्कूल से 17 छात्रों ने प्रतिभाग किया था, जिनमें से सभी छात्र-छात्राओं ने जिले की मैरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। अधिकांश प्रतिभागियों ने पहला, दूसरा स्थान हासिल किया। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ...