प्रयागराज, नवम्बर 12 -- जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड में ब्लॉक संसाधन केंद्र बहादुरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कसेरुवा खुर्द का छात्र हर्ष प्रताप 65 अंक लाकर तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रभान सिंह एवं प्राथमिक विद्यालय सरपतीपुर के प्रधानाध्यापक विधि कुमार मौर्य ने नकद धनराशि प्रदान कर हर्ष प्रताप का उत्साहवर्धन किया है। विधि कुमार मौर्य ने बताया 14 अगस्त को बीआरसी बहादुरपुर में छात्र का अभिनंदन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...