पाकुड़, जुलाई 5 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। हिंदुस्तान ओलंपियाड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को एलीट पब्लिक स्कूल पाकुड़ में सम्मानित किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में, छात्र-छात्राओं को उनकी कड़ी मेहनत और लगन का प्रतिफल मिला। समारोह की शुरुआत में, विद्यालय के प्रार्थना सभा में अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति में हिंदुस्तान ओलंपियाड के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अरविंद साह और प्राचार्य अभिजीत रॉय ने अपने हाथों से बच्चों को सम्मानित किया। यह सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी और गर्व साफ झलक रहा था। हिंदुस्तान ओलंपियाड की ओर से निर्धारित सम्मान राशि भी प्रतिभागियों को चेक के रूप में वितरण किया गया जिसे पाकर अभिभा...