सिमडेगा, जुलाई 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत मेरीज इंग्लिश मीडियम स्कूल सामटोली में शनिवार को हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला टॉपर रहे छह छात्रों को चेक देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर स्कूल के एचएम फा पैतृक खलखो को हिन्दुस्तान टीम द्वारा मोमेंटो देकर स्म्मानित किया गया। इस स्कूल से इस बार तीन सौ से भी अधिक छात्र हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। फा पैतृक खलखो ने कहा कि हिन्दुस्तान अखबार द्वारा आयोजित ओलंपियाड परीक्षा बच्चों के अंदर ज्ञान, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने का बेहतरीन मंच हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में पढ़ाई केवल किताबों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। इस तरह की परीक्षाएं छात...