सिमडेगा, जुलाई 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीप्टीटोली स्थित अक्षय सिंहा कोचिंग क्लासेस में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर हिन्दुस्तान ओलंपियाड में शामिल हुए छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संचालक सह विज्ञान शिक्षक राज आनंद सिंहा और शिक्षक आलोक सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपे और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बताया गया कि इस बार संस्थान से तीन छात्र जिला टॉपरों की सूची में शामिल हुए हैं। राज आनंद सिंहा ने कहा कि ओलंपियाड जैसी प्रतियोगिताएं बच्चों के अंदर ज्ञान, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने का बेहतरीन मंच हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में पढ़ाई केवल किताबों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। इस तरह की परीक्षाएं छात्रों को नयी सोच और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण द...