पलामू, जुलाई 15 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। हिंदुस्तान ओलंपियाड में ब्राइट स्टार स्कूल के लगभग 40 छात्रों ने भाग लिया था। इस स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हिदुस्तान ओलंपियाड के ब्राइट स्टार की कक्षा तीसरी के छात्र विराट कुमार गुप्ता को तीसरी कक्षा के लिए पूरे पलामू जिला में प्रथम पुरस्कार के तौर पर Rs.3100 का चेक देकर नवाजा गया, मयंक कुमार तिवारी को अपनी कक्षा में जिला में द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2100 रु का चेक तथा तीसरी कक्षा के ही आर्यन राज ने भी तीसरा स्थान लाकर 1100 का चेक हस्तगत किया। इनके अतिरिक्त अनेक विद्यार्थियों के हौसले को बुलंद करते हुए प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक मनीष कुमार तिवारी ने अपने विद्यालय में विजेता विद्यार्थी को सम्मानित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान ओलंपिय...