चतरा, जुलाई 18 -- टंडवा निज प्रतिनिधि दयानंद पब्लिक स्कूल गाड़ीलौंग टंडवा के 48 प्रतिभाली छात्र-छात्राओं को हिन्दुस्तान ओलंपियाड में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिये सम्मानित किये गये। हिन्दुस्तान पत्रकार बिनय कुमार सिन्हा, स्कूल के डायरेक्टर पवन कुमार चौरसिया और प्राचार्य रजनी कुमारी ने मेधावी सात छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार, चेक और मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किये। दिसम्बर माह में आयोजित इस ओलंपियाड में स्कूल के कुल 48 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इसमें उत्कृष्ठ छात्र दिलीप राणा को 3100, सुजीत साव को 1100, कुमारी मिस्टी को 1100, काजल कुमारी को 1100, आदर्श कुमार को 1100, संदीप मालाकार को 1100, तथा आयुष कुमार को 1100 रूपए का चेक दिये गये। आयोजित समारोह में डायरेक्टर पवन कुमार और प्राचार्य रजनी कुमारी ने छात्रों की प्रयास की सरहाना करते हुए कहा क...