उत्तरकाशी, नवम्बर 11 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट (उत्तरकाशी) में जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता में जीआईसी गुंदियाट गांव के इशांत कुमार टॉपर बने। इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विकासखंडों के राजकीय विद्यालयों से चयनित प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। डायट बड़कोट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य संजीव जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को इस तरह के आयोजन में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया और कहा गया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं गणित विषय के प्रति रुचि जागृत करती है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं को तैयार करती हैं। जिसके बाद कार्यक्रम समन्वयक बबीता सजवाण ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता की रूपरेखा एवं नियमों की जानकारी दी। प्रतियोगिता के मा...