कोटद्वार, अप्रैल 10 -- साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन की ओर से फरवरी माह में विभिन्न विद्यालयों सहित एमकेवीएन एजुकेशनल ग्रुप के एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल देवी रोड व एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी में विज्ञान, गणित, जी के और अंग्रेजी विषय में ओलपिंयाड का आयोजन किया गया था। कुछ दिन पूर्व ओलंपियाड का परिणाम घोषित किया गया। ओलंपियाड में एमकेवीएन ग्रुप के 9 बच्चों ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। फाउंडेशन की ओर से गुरूवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए एमकेवीएन ग्रुप के कार्यकारी निदेशक मयंक कोठारी ने बताया कि ओलंपियाड में एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल देवी रोड के रियांश, शिवांगी, श्रावी, अयांश घिल्डियाल, मनस्वी, सुहाना नेगी व शिवांश रावत ने गणित एवं एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी की अर्षिया व त्र...