बदायूं, अक्टूबर 13 -- जिला पंचायत की पूर्व सदस्य व भाजपा नेत्री ममता शाक्य ने कहा कि हिन्दुस्तान का ओलंपियाड छात्र-छात्राओं के लिए बेहद उपयोगी है। इसमें प्रत्येक छात्र-छात्रा को बढ़चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिये। ओलंपियाड तीव्र प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करेगा। इससे उनका विकास होगा। ममता शाक्य ने कहा कि हिन्दुस्तान का ओलंपियाड छात्र-छात्राओं के लिए उनके शैक्षणिक करियर में सफलता पाने के लिए सर्वोत्तम माध्यम है। ओलंपियाड छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मददगार साबित होगा। इसमें सभी विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा विकल्पों पर आधारित है। हिन्दुस्तान ओलंपियाड के विजेताओं को विभिन्न पुरस्कार मिलेंगे। इसके अलावा उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक के मंच पर जाने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा में कक्षा से संबंधित प्रश्न प...