बदायूं, नवम्बर 5 -- सहसवान, संवाददाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रांत यादव ने कहा कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड छात्र-छात्राओं के लिए बेहद उपयोगी है। इसमें अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभाग करने की जरूरत है। हिन्दुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने में भी मददगार साबित होगा। भाजपा नेता ने कहा कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने में उपयोगी है। हिन्दुस्तान ओलंपियाड छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का मूल्यांकन करने का एक मंच प्रदान करता है, उन्हें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है और भविष्य की अकादमिक यात्रा के लिए आत्मविश्वास बढ़ाता है। इसमें प्रतिभाग करने से छात्रों को बेहतर समझने में मदद मिलेगी। ओलंपियाड छात्रों के विश्लेषणात्मक और समस्या-समाधान कौशल ...