बक्सर, नवम्बर 13 -- युवा के लिए ----- उत्साह हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में शामिल होने को लेकर छात्रों में है उत्साह परीक्षा में शामिल होने के लिए कल यानी, 15 नवंबर तक होगा पंजीकरण फोटो संख्या- 20, कैप्सन- गुरुवार को हिन्दुस्तान ओलंपियाड को लेकर इंडो अमेरिकन स्कूल के उत्साहित छात्र- छात्राएं। बक्सर, निज प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह है। ओलंपियाड का फार्म भरकर छात्र-छात्राएं अभी से ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की तैयारी में जुट गए हैं। शहर के पुराना तालाब रोड स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल में गुरूवार को फर्म भरने के दौरान छात्र शालू, शौर्य, अंशिका, शिष्टि, रिया, हर्ष, अनन्या, साइना, रिचा, निर्भय सहित अन्य छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते बन रहा था। स्कूल के वर्ग 01 से 10 वीं तक के सैकड़ों छात्र-छ...