सीवान, अक्टूबर 10 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर के महादेवा मिशन स्थित डैफडिल्स स्कूल में गुरुवार को हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा के लिए फॉर्म भरा गया। इसमें वर्ग एक से आठ तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। स्कूल के डायरेक्टर आलोक वर्मा ने बताया कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड जैसी सृजनात्मक परीक्षा से बच्चों का मानसिक विकास होगा। ओलंपियाड जैसी परीक्षाएं, विद्यार्थियों को भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में काफी मदद करती है। परीक्षा फॉर्म भरे जाने के दौरान स्कूल के प्राचार्या शिवा वर्मा ने बताया कि उनके विद्यालय के वर्ग एक से आठ तक के छात्र- छात्राएं हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा में भाग लेने के लिए काफी उत्सुक थे। हिन्दुस्तान ओलंपियाड के माध्यम से छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है...