बदायूं, नवम्बर 8 -- बदायूं, संवाददाता। अल्पसंख्यक भाजपा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अरशद अल्वी ने कहा कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड छात्र-छात्राओं के लिए बेहद उपयोगी है। इसमें भाग लेने से छात्र-छात्राओं को अपनी शैक्षिक क्षमताओं का आंकलन करने और सुधार करने का अवसर मिलता है। प्रदेश मंत्री ने कहा कि ओलंपियाड छात्रों को प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करने में मदद करता है, जिससे वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और अधिक मेहनत करते हैं। हिन्दुस्तान की ओर से ओलंपियाड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न आकर्षक पुरस्कार मिलते हैं। गत वर्ष भी इसमें प्रतिभाग करने वाले जिले के कई विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार एवं नकद धनराशि से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को ऐसी उपयोगी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाह...