लोहरदगा, जुलाई 3 -- लोहरदगा, संवाददाता।एमबी डीएवी स्कूल लोहरदगा में विविध ओलंपियाड के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।इनमें स्कूल स्तरीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं। अंग्रेजी, विज्ञान, हिंदी, गणित आदि विषय के ओलंपियाड में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभ प्रदर्शित की।इस मौके पर प्रिंसिपल जीपी झा ने कहा कि छात्रों की आलोचनात्मक सोच और समस्या-समाधान क्षमताओं को बढ़ाना और विषयों पर उनकी बेहतर समझ को बढ़ाना है। डीएवी लोहरदगा के छात्र-छात्राएं शिक्षक काजल कुमार राय के देख-रेख में इस प्रतियोगी परीक्षा में न सिर्फ सम्मिलित हुए बल्कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाया। डीएवी सीएमसी झारखंड जोन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी की ओलंपियाड प्रतियो...