रांची, जुलाई 8 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में स्थित किड्स जूनियर स्कूल परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य निशा कुमारी और संचालन शिक्षिका रिशु कुमारी ने किया। इस समारोह के दौरान हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर चतरा जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस समारोह के दौरान अतिथि के रुप में उपस्थित आरसीएमयू के पिपरवार क्षेत्रीय सचिव विघापति सिंह, पिपरवार विकास समिति के सचिव संतोष कुमार राम, आईआरबी-3 के जवान पवन कुमार, बबलू कुमार दुबे समेत अन्य लोगों ने बारी-बारी से सभी बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यापति सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड...