वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 1 -- हॉकी के ओलंपियन और पद्मश्री मरहूम मो. शाहिद की पत्नी परवीन शाहिद ने वाराणसी के कैंट थाने में अपने जेठ रियाजुद्दीन के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और धमकी के आरोप में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि पुलिस लाइन स्थित पुश्तैनी मकान से वह अपना सामान, रेलिंग, खिड़की, ग्रिल, जाली निकलवाने गई थीं, इस दौरान जेठ ने मारपीट की, गला दबाकर हत्या की कोशिश की। पद्मश्री मो. शाहिद का पुश्तैनी मकान पुलिस लाइन तिराहे के पास है, जो संदहा-कचहरी गोलघर चौड़ीकरण की जद में आ रहा है। मो. शाहिद समेत उनके भाई-बहन को मिलाकर इस मकान के नौ हिस्से हैं। मापी के बाद मो. शाहिद समेत सात लोगों के हिस्सों का चिह्नित हिस्सा टूट भी चुका है, अन्य दो भाइयों ने कोर्ट की शरण ली है। यह भी पढ़ें- Varanasi में पद्मश्री मोहम्मद शाहिद के घर Bulldozer Action...