मेरठ, नवम्बर 19 -- ओलंपियन, अंतरराष्ट्रीय जेवलिन थ्रोअर और अर्जुन अवार्डी अन्नू रानी मंगलवार को रोहतक निवासी नेशनल किक बॉक्सर साहिल के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। सरधना में कांवड़ मार्ग स्थित रिसॉर्ट में धूमधाम के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न हुआ। इसी दौरान छोटी राइफल से दूल्हे साहिल ने दुल्हन अन्नू से धांय-धांय यानी हवा में फायरिंग करा दी। शादी के स्टेज पर ही फायरिंग होते देख खलबली मच गई। कानूनन हर्ष फायरिंग अपराध है। तमाम लोग हर्ष फायरिंग के कारण जेल की हवा खा चुके हैं। अब इस हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। यह सब ऐसे समय हुआ जब शहर और प्रदेश के कई गणमान्य नेता और अधिकारी भी पहुंचे हुए थे। खुद सांसद डॉ राजकुमार सांगवान, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने भी शादी में शिरकत की। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे दूल्हा साहिल...