नई दिल्ली, अगस्त 7 -- टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ यानी बीएफआई के कार्यकारी निदेशक और अंतरिम समिति के सदस्य कर्नल अरुण मलिक (रिटायर्ड) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लवलीना ने अरुण मलिक पर अपमानजनक और लैंगिक भेदभावपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है। भारतीय ओलंपिक संघ यानी आईओए ने इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है। वहीं, अरुण मलिक ने सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि महासंघ निष्पक्षता, पारदर्शिता और समान अवसर को बनाए रखते हुए अपने एथलीटों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो लवलीना ने दो पन्नों की शिकायत करते हुए बीएफआई पर हमला बोला है। मौजूदा मिडिलवेट विश्व चैंपियन और खेल रत्न के साथ-साथ अर्जुन पुरस्कार विजेता लवलीना ने मलिक पर पिछले महीने 8 जुलाई को जूम के ज...