अंबेडकर नगर, जून 24 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को ओलंपिक दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या ने खिलाड़ियों में पुरस्कार का वितरण करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय ओलंपिक संघ की ओर से भेजे गए प्रमाणपत्र, मेडल और टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया। ओलंपिक दिवस पर खेलो इंडिया में पंजीकृत एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने ओलंपिक रेस में हिस्सा लिया। इस दौरान हैंडबाल और हाकी प्रतियोगिताएं भी हुईं। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या ने किया। आयोजक डॉ हनुमान प्रताप सिंह ने सभी का आभार जताया। हाकी प्रतियोगिता का हपला सेमीफाइनल स्टेडियम ए और रजत पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। स्टेडियम ए ने फाइनल में जगह ब...