मेरठ, जून 24 -- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर पहली बार सेना ने विशेष पहल की। सोमवार को पश्चिम यूपी सब एरिया में खिलाड़ियों के सम्मान के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। पश्चिम यूपी सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा और मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल(रि.)दीप अहलावत ने उभरते खिलाड़ियों का सम्मान किया। ओलंपिक को लेकर संदेश दिया कि देश का प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। खेलों का महत्व भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। आर्मी पब्लिक स्कूल और कैंट के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत रहे। किक बॉक्सिंग के लिए वीरेंद्र चौधरी, शूटिंग में कामाख्या चिकारा, गोल्फ में आराध्या रावत, स्केटिंग में ए.शास्तिक, घुड़सवारी में आरिषा गोस्वामी व स्केटि...