धनबाद, जून 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। ओलंपिक दिवस को लेकर सोमवार को धनबाद जिला ओलंपिक संघ की अध्यक्ष एसएम हाशमी की अध्यक्षता में दून पब्लिक स्कूल में बैठक हुई। विश्व ओलंपिक दिवस पर 23 जून से सात दिन तक अलग-अलग मैदानों में खेल स्पर्धाएं कराने का निर्णय लिया गया। इससे पूर्व अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए श्रद्धांजलि सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सचिव रंजीत केशरी ने बताया कि सप्ताहव्यापी आयोजन में कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्पलेक्स में 23 जून को टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी। वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम हीरापुर में वॉलीबॉल के प्रदर्शनी मैच का आयोजन होगा। 24 जून को डीएवी सीएफआरआई में हैंडबॉल, 25 जून को दून पब्लिक स्कूल में कबड्डी का प्रदर्शनी मैच, 26 जून को काली मेला जामाडोबा में कुश्ती की प्रतियोगिता, 27 जून को दू...