लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) ने प्रदेश के सभी जिला ओलंपिक संघों को ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 23 जून को व्यापक खेल प्रतियोगिताओं व गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए हैं। एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने इस संबंध में सभी जिला इकाइयों को पत्र जारी किया है। उन्होंने अपील की है कि कि वे इस दिन को केवल एक आयोजन के रूप में नहीं, बल्कि खेलों की संस्कृति और ओलंपिक मूल्यों के प्रसार के अवसर के रूप में देखें। डॉ. आनन्देश्वर पांडेय ने बताया कि ओलंपिक दिवस पर "साथ मिलकर चलें, सीखें, और खोजें, एक बेहतर दुनिया के लिए" की थीम के साथ आयोजन किए जाएंगे। आयोजन के लिए विशेष टी-शर्ट (ओलपिंक दिवस, ओलंपिक रिंग्स और यूपी ओलंपिक संघ का लोगो सहित) एवं बैनर का उपयोग अनिवार्य रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...