देहरादून, जून 20 -- जिला खेल कार्यालय की ओर से ओलंपिक दिवस पर अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए शनिवार तक खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ा कार्यालय में अपने प्रमाण पत्र जमा करने होंगे। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को भी प्रोत्साहन राशि वितरित होगी। भंडारी ने बताया कि ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई ही जा रही हैं। आलंपिक दिवस पर 23 जून को 01 जुलाई 2024 से 31 मई 2025 के बीच राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ...