लोहरदगा, जून 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर उपायुक्त डा ताराचंद ने जिले के राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों को सम्मानित किया। समाहरणालय सभागार में खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि लोहरदगा जैसे जिले से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का होना पूरे जिले के लिए गर्व और सम्मान की बात है। इन खिलाड़ियों ने आधारभूत सुविधा और अपने कमजोर आर्थिक स्थिति को कभी भी अपने मार्ग में बाधा बनने नहीं दिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यही इनकी मेहनत, त्याग और लक्ष्य के प्रति जीवटता को दर्शाता है।उ न्होंने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि उनका प्रयास होगा कि वे जिले में खेल के लिए बेहतर माहौल बनाएंगे। खिलाड़ी और खेल के क्षेत्र में सहायता क...