नई दिल्ली, जुलाई 16 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी यानी आईओसी से हरी झंडी मिलने के बाद आधिकारिक तौर पर लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स 2028 की डेट्स का ऐलान कर दिया है। ओलंपिक में क्रिकेट टूर्नामेंट लॉस एंजिल्स शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर आयोजित होगा। दो अलग-अलग दिनों पर मेडल मैच आयोजित किए जाएंगे। 12 जुलाई से क्रिकेट मैचों की शुरुआत ओलंपिक में होगी, जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत आधिकारिक तौर पर 14 जुलाई को होगी। 128 साल के बाद फिर से क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है। इसी साल अप्रैल में इस बात की घोषणा हुई थी कि LA28 यानी लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स 2028 के लिए क्रिकेट का वेन्यू क्या होगा? अब इस बात को आईसीसी ने कन्फर्म किया है कि 12 जुलाई से 29 जुलाई तक मेंस और वुमेंस कैटेगरी में क्रिकेट के मैच आयोजित ह...