ब्रजेश, मई 20 -- बिहार जल्द ही ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी तैयार करेगा। इसके लिए 8 शहरों में खेल गांव का निर्माण जल्द होने वाला है। प्रमंडलीय मुख्यालयों में जमीन चिह्नित कर ली गई है। दो प्रमंडल सहरसा और पूर्णिया में टेंडर जारी कर दिया गया है। यहां जल्द ही निर्माण शुरू होगा। लक्ष्य है कि इन दोनों जगहों पर खेल गांव का निर्माण 2025 अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। मुजफ्फरपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन खेल गांव के लिए चिह्नित की गई है। भागलपुर में तिलका मांझी विश्वविद्यालय की जमीन चिह्नित की गई है। इन दोनों संस्थानों से भूमि हस्तांतरण को लेकर अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) लेने की प्रक्रिया चल रही है। एनओसी मिलते ही, यहां खेल गांव निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। वहीं, छपरा में जो जमीन चिह्नित की गई थी, वह उपयुक्त नहीं पाई गई है। वहां, नए सिरे से ज...