मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। कांटी थाना क्षेत्र के कोल्हुआ सदातपुर में बुधवार की रात संदिग्ध स्थिति में आर्केस्ट्रा ट्रॉली के चालक की मौत हो गई। उसका शव गुरुवार की सुबह ट्रॉली के पास एक बेंच पर चित पड़ा और कंबल से ढंका मिला। उसका मोबाइल भी पास में ही था। चौकीदार ने उसी मोबाइल से उसकी पत्नी को कॉल कर जानकारी दी। उसके बाद मृतक की पहचान मीनापुर थाना के गंज बाजार निवासी मोहम्मद मेराज (25) के रूप में हुई है। पत्नी ने पुलिस को बताया है कि मेराज हर दिन शहर में ट्राली चलाने के लिए आता था। ऑर्केस्ट्रा ट्रॉली के साथ ही वह डीजे ऑपरेटर भी था। बुधवार की रात भी वह एक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा ट्रॉली लेकर गया था। उन लोगों को मेराज ने किसी तरह की कोई कॉल नहीं की थी, जिससे यह पता चल सके कि उसकी तबीयत खराब है। अक्सर देर रात तक ड्यूटी रहने ...