नवादा, नवम्बर 14 -- नवादा/अकबरपुर, हिप्र/निसं नवादा जिले के ओरैया आहर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। घटना बुधवार की शाम अकबरपुर थाना क्षेत्र के ओरैया गांव की बतायी जाती है। मृतकों में जयराम रविदास का 10 वर्षीय पुत्र राजरत्न कुमार व निरंजन राजवंशी का 08 वर्षीय पुत्र रेहान कुमार शामिल हैं। दोनों ओरैया गांव के रहने वाले बताये जाते हैं। बताया जाता है कि घटना के वक्त दोनों बच्चे गांव से बाहर स्थित आहर की ओर शौच के लिए गये थे। शौच के बाद पानी लेने आहर के पास जाने के दौरान दोनों बच्चे एक-एक कर आहर में फिसलते चले गये। काफी देर बाद परिजनों का ध्यान इस ओर गया। खोजबीन के दौरान एक बच्चे का शर्ट आहर के किनारे मिला। इसके बाद ग्रामीण गोताखोर नदी में उतरे और दोनों को बाहर निकाला। दोनों को अकबरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां डॉक...