नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- आज ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (OFSS) के शेयर पिछले 3 दिनों की तेजी बरकरार नहीं रख पाए। यह स्टॉक आज 7% से भी ज्यादा ऊपर चला गया, लेकिन उसके बाद गिरता ही गया। दोपहर 12 बजे के करीब यह 1.04 पर्सेंट नीचे 9164 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। जबकि, सुबह 9950 रुपये पर खुला था। सुबह बड़ी तेजी के साथ खुलने की की एक बड़ी वजह इसकी अमेरिकी पैरेंट कंपनी ओरेकल के बेहतरीन नतीजे थे। ओरेकल ने हाल ही में अपनी तिमाही कमाई के आंकड़े जारी किए हैं, जो विश्लेषकों के अनुमान से भी कहीं बेहतर रहे हैं। पैरेंट कंपनी के मजबूत प्रदर्शन से निवेशकों में OFSS के भविष्य को लेकर भी उम्मीदें जगी हैं, हालांकि मुनाफावसूली ने शेयर की उड़ान की थाम ली।क्या कह रहे एक्सपर्ट लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने कहा, "OFSS ने Rs.9,775 पर ब्र...