किशनगंज, दिसम्बर 26 -- किशनगंज। एक संवाददाता किशनगंज शहर के ओरियंटल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्कूल का वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि डीएम विशाल राज, विशिष्ट अतिथि नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, ओपीएस स्कूल के निदेशक सरयु मिश्रा, प्रिंसिपल अलोक मिश्रा, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन, बाल मंदिर के निदेशक ललित मित्तल, स्कूल के मैनेजर अनिता साहा, मिक्की साहा, डीपीएस के निदेशक आसिफ इकबाल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बच्चे नृत्य एवं संगीत के जरिये सबका मन मोह लिया। डीएम विशाल राज ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ओरियंटल पब्लिक स...