अररिया, जनवरी 8 -- अररिया, निज संवाददाता रजिस्ट्री ऑफिस में ओरिजिनल अभिलेख को गायब कर फर्जी अभिलेख चिपकने के मामले के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सनाउल्लाह शेख उर्फ सोनू जोकीहाट थाना क्षेत्र के तुरकैली का रहने वाला है। गुरुवार को एसपी अंजनी कुमार ने पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए कहा कि रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी के मिलीभगत से ही यह सारा खेल खेला गया है। बगैर कमी के मिली भगत से यह संभव नहीं हो सकता है।एसपी ने कहा कि प्रारंभिक अनुसंधान में इस बात का खुलासा हुआ है कि कार्यालय कर्मी बिचौलियों की मिली भगत से रजिस्ट्री ऑफिस के अभिलेखागार से ओरिजिनल दस्तावेज को गायब कर फर्जी दस्तावेज चिपकाया था। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस तरह के मामले को लेकर केस दर्ज हुआ है। सभी मामले में कार्यालय कर्मी की संकल्पित उजाग...