धनबाद, दिसम्बर 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। अक्तूबर में रिजल्ट जारी होने के बाद भी झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने अबतक मैट्रिक व इंटर पूरक परीक्षा का ओरिजनल सर्टिफिकेट जारी नहीं किया है। ओरिजनल मार्क्सशीट व माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर डिग्री कॉलेजों में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं की चिंता बढ़ गई है। छात्र-छात्राएं व अभिभावक स्कूल व शिक्षा विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। स्कूलों से कहा जा रहा है कि जैक से ही सर्टिफिकेट नहीं मिला है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को भविष्य की चिंता सताने लगी है। बताते चलें कि मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा में फेल छात्र-छात्राएं पूरक परीक्षा में शामिल हुए। पूरक परीक्षा का रिजल्ट अक्तूबर में जारी हुआ। ऑनलाइन पूरक परीक्षा रिजल्ट से छात्र-छात्राओं ने इंटर व डिग्री सेमेस्टर वन में नामांकन ले लिया। अब कॉलेजों...