बोकारो, जनवरी 26 -- जैनामोड़ दी ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान व कला प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्धाटन प्रचार्या चिन्मय विद्यालय सूरज शर्मा, उप प्रचार्या डीपीएस अंजनी भूषण, रेनवो पब्लिक स्कूल प्राचार्य बिपुल सिंह, राजेन्द्र पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार, विधालय के प्राचार्य डा. अमीर हुसैन, अध्यक्ष मुस्ताक अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों ने विद्यालय के बच्चों की ओर से प्रस्तुत विज्ञान व कला प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरहना की। स्वागत भाषण प्राचार्य डा. अमीर हुसैन देते हुए बीते 30 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। बतौर मुख्य अतिथि बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ ने कहा कि विज्ञान व कला के प्रदर्शन होने से बच्चो के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...