पलामू, फरवरी 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पांकी रोड पोखराहा में संचालित ओरिएंट स्कूल में अध्ययनरत 12वीं के दो छात्रों ने जेईई मेंस में सफलता अर्जित की है। स्कूल के प्राचार्य धीरज कुमार मेहता ने बताया कि विद्यालय के प्रियांशु कुमार ने उक्त परीक्षा में 99.19 और तेजस कुमार ने 98.44 परसेंटाइल मार्क्स लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि जेईई मेंस की तैयारी के लिए दोनों ही छात्रों ने नियमित रूप से 15 घंटे अध्ययन किया। उनके बेहतर तैयारी में विद्यालय के अध्यापकों ने भी यथासंभव मदद प्रदान की। स्कूल के चेयरमैन रमाकांत मेहता ने कहा कि अभी तक जो विद्यार्थी इंजीनियिरंग की प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। अमूमन तैयारी के लिए वे किसी न किसी कोचिंग संस्थान से जुड़े रहते हैं। किंतु स्कूल के पहले ही बैच के दो छात्रों ने बगैर किसी को...