मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला प्रशासन प्रतिमा विसर्जन के लिए लकड़ीढाई और जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज स्थित विर्सजन स्थल के बाद तीसरा विसर्जन स्थल आमगोला ओरिएंट क्लब को चिह्नित किया है। यहां कृत्रिम तालाब बनाया जाएगा। शुक्रवार को एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार ने बताया कि पहले से दो विसर्जन स्थल चिह्नित है। वहां पहुंच पथ और अन्य जरूरी कार्य किए जा रहे हैं। वहीं, शहर के दक्षिणी छोड़ के पूजा पंडाल के विसर्जन के लिए ओरिएंट क्लब को चिह्नित किया गया है। उसकी सफाई शुरू कर दी गई है। शुक्रवार से क्लब के मैदान में जमे पानी को निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूजा समिति को पहले से ही निर्देश दिया जा चुका है कि जितना जल्द हो लाइसेंस के लिए आवेदन दें ताकि क्षेत्रवार विसर्जनस्थल निर्धारित किया जा सके। उन्होंने बताया कि लाइसेंस...