मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम आत्मबोधोत्सव का आयोजन किया गया। होटल मानसरोवर पैराडाइज में आयोजित इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय कैंपस के प्रथम छात्रों को करियर के टिप्स दिए। इस दौरान कैंपस के 60 छात्रों को मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, डीएम अनुज सिंह, सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी ने टिप्स दिए। इससे पहले सभी अतिथियों का कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने स्वागत किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कोर्सों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने छात्रों को डिग्री से ज्यादा शिक्षा पर जोर देने को कहा। बोले कि, कोर्स कोई भी हो आपकी खुद की आत्मशक्ति ही आपको उसमें बेहतर करने की प्रेरणा देता है। उस विषय और कोर्स में बेहतर करके आप नाम कमा सकते ह...