संतकबीरनगर, अगस्त 7 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी द्वारा इग्नू अध्ययन केंद्र हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने सहभाग किया। मुख्य वक्ता इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ उपेंद्र नाथ त्रिपाठी ने इग्नू द्वारा संचालित किया जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने इग्नू द्वारा चलाए गए रहे विभिन्न रोजगार परक, नवाचार संबंधी पाठ्यक्रमों एवं क्रियाकलापों से जुड़ने के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षकों को कोर्स काउंसलर बनने के लिए प्रेरित किया। इग्नू में भारतीय ज्ञान परंपरा, प्रबंधन, महात्मा गांधी एवं बीआर अंबेडकर से संबंधित कोर्स भी उपल...