मुरादाबाद, जुलाई 13 -- क्रिप्टन पब्लिक स्कूल में नवप्रवेशी छात्रों के अभिभावकों के लिए रविवार को विशेष अभिभावक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. सीबी जदली ने स्वागत भाषण में विद्यालय के संकल्पों को दोहराते हुए कहा कि सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एनईपी 2020 के अंतर्गत शिक्षा के विभिन्न उपकरणों का प्रयोग करते हैं। उपप्रधानाचार्य संगीता सिन्हा ने अभिभावकों को विद्यालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं, कार्यप्रणाली, शिक्षण पद्धति, मूल्यांकन प्रणाली, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों, डिजिटल शिक्षा प्लेटफार्म एवं नैतिक शिक्षा के महत्व की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...