धनबाद, सितम्बर 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत एमबीबीएस छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम से हुई। प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने उद्घाटन किया। मौके पर एडमिशन प्रभारी डॉ गणेश कुमार, सभी विभागाध्यक्ष व अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थिएटर में हुआ, जिसमें छात्रों के साथ उनके अभिभावक शामिल हुए। प्राचार्य समेत सभी प्रोफेसर और शिक्षकों से छात्रों का परिचय कराया गया। मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की कार्यप्रणाली से उन्हें अवगत कराया गया। छात्रों व अभिभावकों को कैंपस व अस्पताल का भ्रमण करवाया गया। नए छात्रों को पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई। ओरिएंटेशन के बाद राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) की गाइडलाइन के अनुसार दो सप्ताह तक फाउंडेशन कोर्स चलाया जाएगा। इसके बाद एमबीबीएस की न...