गाज़ियाबाद, अप्रैल 12 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर 13 स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में शनिवार को नए छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. कल्पना माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। डॉ. माहेश्वरी ने विद्यालय की शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों, आधुनिक सुविधाओं एवं नैतिक मूल्यों की जानकारी अभिभावकों को दी। नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों से प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...