बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- नगर के आईपी पीजी कॉलेज द्वितीय परिसर में गुरुवार को छात्रों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वक्ताओं ने बीबीए, बीसीए व अन्य कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों का मार्ग दर्शन किया। प्रथम दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. टीएन मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने नए सत्र में महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों ने जिन कोर्स में प्रवेश लिया है वह मेहनत से पढ़ें। छात्रों को सफलता प्राप्त करने के लिए कठोर मेहनत करनी होगी। वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के बीबीए व बीसीएस में प्रवेशित छात्रों को डा. आशी गोयल व ज्योति चौहान ने पाठ्यक्रम के विभिन्न ...