भभुआ, मार्च 2 -- पेज चार की फ्लायर खबर ओरा गांव में श्री किनारामी रूद्र महायज्ञ के लिए निकाली गयी कलश यात्रा महायज्ञ के दौरान काशी व अयोध्या के विद्धानो द्वारा किया जा रहा प्रवचन भक्तिमय माहौल में वृदाबन के प्रेसदास के नेतृत्व में कलाकार प्रस्तुत कर रहे रासलीला भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित ओरा गांव में श्री किनारामी रूद्र महायज्ञ भक्तिमय माहौल में शुरू हुआ। यज्ञ के मुख्य यजमान दिनेश तिवारी ने बताया कि रूद्र महायज्ञ वीते एक से आगामी नौ मार्च तक चलेगा। महायज्ञ में सुबह व शाम काशी व अयोध्या के विद्वान देवरिया की साध्वी भक्ति देवी नारायण्ी जी व वृदाबन की साध्वी राधिका किशोरी के द्वारा धर्म ज्ञान का प्रवचन व पाठ किया जा रहा है। गांव तथा आस पास के लोग यज्ञ में पहुंचकर भक्ति भजन का अनुश्रवण कर रहे है। महिला पुरुष श्र...