देवघर, सितम्बर 6 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के ओराबारी गांव में गुरुवार की देर रात अचानक दो घरों में भीषण आग लग गई। आगजनी की घटना में दोनों घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए और करीब तीन लाख रुपयों से अधिक की संपत्ति राख हो गई। घटना ने पूरे गांव को दहला दिया और दो परिवारों को बेघर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग ओराबारी गांव निवासी प्रदीप राय और वासुदेव राय के घरों में लगी। घटना के वक्त दोनों परिवार अपने-अपने घरों में खाना खाकर सो रहे थे। आधी रात अचानक आग की लपटें उठती देख परिजनों की नींद टूटी। घबराए परिजन और आसपास के ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। बताया जा रहा है कि दोनों घर पुआल और कपड़े से बने कच्चे मकान थे, जिससे आग तेजी से फैल गई और कुछ ही देर में पूरा घर जलकर खाक हो गया। घर में रखे कपड़े, अनाज, बर्तन, बिछावन, नग...